Image by - Wikipedia |
हालही में लांच हुई Mahindra XUV 700 जो की महिंद्रा की रिकॉर्ड तोड़ कार होने जा रही है। महिंद्रा की यह कार मात्र दो घंटों में 25000 बुकिंग का अकड़ा पार कर गया था। महिंद्रा ने बुकिंग के आंकड़े का खुलासा किया और कहा कि पेट्रोल वर्जन की डिलीवरी 30 अक्तूबर से शुरू होगी जबकि डीजल इंजन वाले XUV700 यूनिट्स की डिलीवरी नवंबर के आखिरी हफ्ते से सुरु की जाएगी।
बुकिंग रिकॉर्ड
Mahindra XUV700 के लिए बुकिंग की पहेली राउंड 7 अक्तूबर को चालू किया गया था। इसके बाद शुरुआती कीमतों को अगले 25,000 बुकिंग के लिए बढ़ा दिया गया। इस पर भी 8 अक्तूबर को दो घंटे के भीतर बुकिंग 25,000 यूनिट्स पहुंच गई थी। और साथ ही इस गाड़ी की लगभग 2 हफ्ते के अंदर 65000 बुकिंग पार पहुंच गयी थी।कीमत में बढ़ोतरी
XUV 700 को मैनुअल ट्रांसमिशन वाले MX 5-सीटर की कीमत 11.99 लाख रुपये राखी गयी थी। लेकिन इस इंट्रोडक्ट्री कीमत को सुरु के 25,000 बुकिंग होने के बाद इसकी कीमत को बड़ा दिया गया। जिसके बाद इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत बढ़ कर 12.49 लाख रुपये हो गई।इन कारों को देगी टक्कर
XUV 700 एसयूवी मार्किट के काफी कारों को टक्कर दे सकती है जिसमे इस कार की 5-सीटर वाली वेरिएंट Hyundai Creta, Kia Seltos, Tata Harrier जैसी मिड साइज एसयूवी से बीट करेगी और इसकी 7 सीटर वाली वेरिएंट Hyundai Alcazar, Tata Safari और MG Hector Plus जैसी तीन बड़ी SUV को टक्कर देगी।वेरिएंट्स
Mahindra XUV700 को चार वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है जिसमे - MX, AX3, AX5 और AX7 है।
इंजन और पावर
एसयूवी को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध कराया गया है। जिसमें 5-सीटर और 7-सीटर के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ही गियरबॉरक्स में अवेलेबल कराया गया है। इस एसयूवी में को दो इंजन ऑप्शन उपलब्ध कराया गया है जिसमें एक 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और एक 2.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन शामिल है।
जहाँ पेट्रोल इंजन 200 bhp का पावर और 380 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। लेकिन इस गाड़ी में डीजल इंजन को दो अलग-अलग ट्यूनिंग में सेट किया गया है जिनमें से एक 1155 hp का पावर और 360 Nm का टॉर्क or दूसरा 185 hp का पावर और लगभग 420 Nm टॉर्क जेनेरेट करता है।
Image by - Mahindra Auto |
कुछ मुख्य फीचर्स
XUV700 बोहोत सारे सेफ्टी और हाई एन्ड फीचर्स के साथ आता है। साथ ही इसमें 3 डी साउंड के साथ सोनी ऑडियो सिस्टम के 12-स्पीकर दिए गए है, सेगमेंट में सबसे बड़ा सनरूफ, बड़ी 10.25-इंच टचस्क्रीन और मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक रूप से एडजस्टेबल ड्राइवर सीट मिलती है। इंफोटेनमेंट सिस्टम को एलेक्सा वॉयस इंटीग्रेशन सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा और भी बहुत सारे फीचर्स के साथ एक बड़ा केबीम इसमें देखने को मिलता है।For More Info : https://auto.mahindra.com/suv/xuv700/
0 टिप्पणियाँ
Be the first one to comment on this post.